जरुरतमंदों को राशन/भोजन की आपुर्ती के लिये जसपाल अरोरा ने मुख्यमंत्री से की मांग April 11, 2020 • Mr. Ashish Gupta जरुरतमंदों को राशन/भोजन की आपुर्ती के लिये जसपाल अरोरा ने मुख्यमंत्री से की मांग आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ सीहोर। कोविड-19 कोरोना वायरस के बचाव हेतु किये गये लॉकडाउन में जरुरतमंदों को पर्याप्त राशन/भोजन प्रदान कराये जाने हेतु म.प्र.के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान से मांग करते हुए कहा है कि आपके द्वारा प्रारंभ से ही गरिबों के हित में अनेक कार्य किये हैं एवं आपका वर्तमान कार्यकाल में कोरोना वायरस को रोकने एवं गरिबों के हित में अनेक निर्णयों से प्रारंभ हुआ है। लोक डाउन के कारण गरिबों की रोजी-रोटी से वंचित रहने एवं कोई कार्य न होने के कारण उनके भूखे न रहे के लिये आपके द्वारा प्रत्येक गरीब को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन को दिये हैं। सीहोर नगर क्षेत्र में जो सर्वे सुचि तैयार की गई थी। उसमें अनेक गरीब ऐसे हैं कि यदि उन्हें राशन उपलब्ध नही कराया गया तो उनका परिवार दयनीय स्थति में आ जावेगा। वर्तमान में जो राशन वितरण की सूचि बनाई गई है, उसमें 80 प्रतिशत परिवार उक्त लाभ से वंचित हैं। मांग की गई है कि जिला प्रशासन को उक्त वंचित परिवारों की सूचि का पुर्नजांच करने के लिये आदेशित करने का कष्ट करें। ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा नही रह पाये।