हाथ बढ़ाना द्वारा गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद की April 11, 2020 • Mr. Ashish Gupta साथी हाथ बढ़ाना गु्रप ने की जरूरतमंदों की मदद आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ सीहोर। शहर सहित आस-पास के स्थानों पर पिछले कई दिनों से साथी हाथ बढ़ाना गु्रप के द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री दी जा रही है। रविवार को मुर्दी क्षेत्र में गु्रप के विष्णु सम्राट प्रजापति, सुनील सोलंकी, सुनील चौकसे, विवेक श्रीवास्तव, आनंद अग्रवाल, पुरुषोत्तम यादव, हिम्मत सिंह चौहान आदि मौजूद थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी विष्णु प्रजापति और डॉक विभाग के उप निरीक्षक सुनील सोलंकी ने बताया कि लगातार साथी हाथ बढ़ाना द्वारा गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। रविवार को भी सूचना मिलने के बाद यहां पर मौजूद 16 से अधिक जरूरतमंदों को गु्रप द्वारा मदद की गई। शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अलग-अलग खड़ा कर मदद की गई और सभी से लॉक-डाउन का पालन करने की अपील की गई। पिछले कई दिनों से करीब दो सौ से अधिक जरूरतमंदों को आटा, चावल, दाल, तेल, साबून आदि के पैकेट दिए जा रहे है। सोमवार को भी शहर के अन्य स्थानों पर वितरण किया जाएगा।