बिजोरिया मित्रमण्डली ने कर्मवीर योध्याओं को किये मास्क वितरित

बिजोरिया मित्रमण्डली ने कर्मवीर योध्याओं को किये मास्क वितरित


सीहोर। नगर मे बिजोरिया मेडिकल के सौजन्य से नगर में पुरी कर्मठता से अपनी सेवा दे रहे कर्मवीर योद्धा पुलिस स्टॉफ, स्वास्थ कर्मी, स्वच्छता कर्मी सहित अन्य सभी ड्यूटी पर तैनात महामारी कोरोना वायरस से रक्षा करने हेतु तत्पर इन सेवकों को उक्त संक्रमण से बचाव हेतु रक्षा कवच (मास्क) वितरित किये। इस अवसर पर प्रदीप बिजोरिया, कृष्णकांत बिजोरिया, गजेंद्र सिसोदिया, पराग कौशल, आशुतोष त्यागी, विवेक राय, नितेश गुप्ता एवं समस्त साथी गण उपस्थित रहे।