अरनियाकला में लाक डाउन के तार से बुजुर्ग का गला कटा

लाक डाउन के तार से बुजुर्ग का गला कटा


अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला )समिप ग्राम रोलाखेड़ी में लाक डाउन के चलते प्रमुख मार्गों को ग्राम पंचायत व युवाओं द्वारा तार व रस्शी बांध कर बंद किया गया जीससे आज तार में एक बुजुर्ग व्यक्ति गला कट गया जीससे उसकी मौत हो गई तीलावद चोकी प्रभारी अमित सिंह डामर ने बताया कि रोला खेड़ी निवासी लक्ष्मी नारायण पीता हेमराज सिंह परमार उम्र 70 वर्षीय अलीसरिया मार्ग पर मा.वि. के पास मार्ग बंद करने के उद्देश्य से लगाये गए तार उलझ गए जीससे उनका गला कट गया जीन्हे शुजालपुर सीटी हास्पिटल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया तथा पीएम के बाद शव को परीजनो को सोपा दिया गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया