फ्लैग मार्च के साथ पुलिस मुस्तैद , शांति के साथ मनाए होली का त्यौहार
संजय अग्रवाल अग्रसोच न्यूज़
नसरूल्लागंज- रंगों का पर्व होली शांति के साथ मनाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है । आज नगर के मुख्य मार्गों से मार्च निकालकर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का संदेश दिया।
होली और धुलेंडी के साथ ही रंगों के त्यौहार की शुरुआत होती है।जो रंगपंचमी तक चलता है। नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने नसरूलागंज में मौजूद आसपास के पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। नवागत एसडीएम श्री शैलेन्द्र हिनोतिया ने आपसी भाईचारे और सद्भावना की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए रंगों के त्यौहार को मनाने की अपील लोगों से की है।