नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने के लिये नगर पालिका ने कसी कमर


नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने के लिये नगर पालिका ने कसी कमर
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के निर्देशानुसार नगर पालिका अमले द्वारा सोडियम हाइपो क्लोराइड सेनेटाइजर समूचे शहर में उन स्थानों पर जहां भी-भीड़ और आवागमन होता है में स्प्रे किया जा रहा है। सेनिटाईजर को स्पे्र करने के लिये पांच दालों का गठन किया गया है, जो निरंतर इस कार्य को करेगें। विभाग द्वारा स्प्रे करने वाले कर्मचारियों को स्वयं की सुरक्षा के लिये मास्क और हाथों के दस्ताने भी वितरित किये गये। यदि आवश्यकता पड़ी तो दलों की संख्या बढ़ाई जायेगी। अध्यक्ष के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद ने प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को करने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारी  कर ली है। दलों का गठन कर लिया गया है। कोरोना वायरस से फैलने वाली खतरनाक बीमारी की गंभीरता को दृष्टिगत् रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा चार्ज लेते ही सर्वप्रथम इसकी रोकथाम के  उपाय करने के निर्देश दिये गये थे। इसी परिपेक्ष्य में मुख्य नगर पालिका अधिकारी  संदीप श्रीवास्तव द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाही कर युद्ध स्तर पर व्यवस्थाऐं की गई है। उन्होने इस कार्यवाही हेतु निकाय के स्वास्थ्य अधिकारी दीपक देवगढ़े एवं स्वच्छता निरीक्षक अमित यादव को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा और सीएमओ संदीप श्रीवास्तव और स्वास्थ्य सभापति कमलेश राठौर नगर के सम्मानीय नागरिकों से अपील की है कि नगर में कहीं भी भीड़ ना लगायें, अनावश्यक घरों से ना निकले अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोऐं, सेनेटाईजर और मास्क का उपयोग करें और अपने आस-पास स्वच्छता बनायें रखे। शासन द्वारा दिये जा रहे कोरोना वायरस से बचाव के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्हाने यह भी कहा कि सामूहिक रुप से पारिवारिक कार्यक्रम, सभाऐं, पिकनिक और विवाह आदि आयोजनों को सीमित संख्या में उपस्थित होकर सुरक्षा के उपायों का पालन करते हुए सम्पन्न कराऐं, जिससे सम्भावित खतरे से बचा जा सके। आज से नगर पालिका द्वारा बस स्टेण्ड, यात्री  प्रतिक्षालय, वेटिंग रुम, रेल्वे स्टेशन, बैंक, एटीएम, मंदिर बैठने के लिये लगाई गई बैचें, शासकीय कार्यालयों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाईजर का छिडक़ाव शुरु कर दिया गया है। नगर पालिका द्वारा नागरिकों को बीमारी के खतरे से बचाने के लिये सोमवार से नि:शुल्क मास्क वितरित किये जायेगें।