डीआईजी पहुंचे ग्राम तीलावद ।
अरनियाकला(शिव प्रसाद अकेला) समिप ग्राम तीलावद मे हुए सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर डीआईजी अनुराग शर्मा तीलावद पुलिस चौकी पहुंचे तथा 28 फरवरी को सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया मामला नाबालिग छात्रा से अरनियाकला व तीलवद के चालक सहित 7 युवकों पर है बलात्कार का आरोप आरोपियों के परीजनो ने डीआईजी से मुलाकात कर कहा हमारे बच्चे निर्दोष हैं उन्हें जबरन फंसाया गया है डीआईजी शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा