कालापीपल:(बबलु जायसवाल)कालापीपल मे आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा 46 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया स्वेटर पाकर बच्चों के मन खुशी से खिल उठे स्कूल में पदस्थ सभी टीचरों के आपसी सहयोग से नवाचार किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बी.ओ राजेन्द्र मालवीय व बी.आर.सी अशोक उपलावदिया मुख्य रूप से उपस्थित है।जब से नए बीआरसी महोदय ने पदभार ग्रहण किया है।तब नवाचार की परंपरा को कालापीपल ब्लॉक में लागू करके एक बहुत सराहनीय काम किया।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम