सीहोर। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष उषा सक्सेना ने इंदिरा नगर स्थित चौसट योगिनी मरी माता मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महापूराण मेंं पहुंचकर कथा का श्रवण किया। पूर्व विधायक श्री सक्सेना और श्रीमति सक्सेना ने गीता ग्रंथ और भगवान की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत कथा वाचक परम पूजनीय उमा जी देवी का पुष्प भेंटकर सम्मान किया। श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति के नीरज लोधी और प्रमुख यजमान रामरतन राम बाई लोधी सहित इंदिरा नगर के नागरिकों ने श्री सक्सेना और श्रीमति सक्सेना का आत्मीय स्वागत किया।
पूर्व विधायक सक्सेना ने किया साध्वी उमा देवी का सम्मान