नागर धाकड़ युवा संगठन ने किया  कथा वाचक वर्षा नागर का सम्मान

सीहोर। नागर धाकड़ युवा संगठन ने सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक एवं नागर धाकड़ समाज की सिरमोर वर्षा नागर का पुष्प मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया। कथा वाचक सुश्री नागर के द्वारा ग्राम पीपलिया में श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। रविवार को पहुंचे नागर धाकड़ युवा संगठन के जिलाध्यक्ष गब्बर पटेल, जिला मंत्री राजेंद्र नागर, सुरेश भूरा नागर, नंद किशौर नागर, जितेंद्र नागर, ब्रजेश नागर, मिश्रीलाल नागर, हेमंत नागर, आकाश नागर, रोहित नागर ने सुश्री नागर का सम्मान कर श्रीमद भागवत कथा पुराण का श्रवण किया।