जन्मदिन पर कन्या छात्रावास में किए कंबल वितरण....



कालापीपल:(बबलु जायसवाल) नेता  जन्मदिन तो बहुत मनाते हैं पर जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाने का काम श्री मालवीय ने किया जिन्होंने अपने जन्मदिन पर गरीब कन्याओं को छात्रावास में जाकर कंबल वितरित किऐ। वहीं पर उपस्थित नेताओं ने प्रदेश संयोजक बाबूलाल मालवीय का जन्मदिन केक काटकर व माला पहनाकर मनाया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष सूरज सिंह पवार व कार्यक्रम का संचालन मनोहर नागिन ने किया व जन्मदिन की इष्ट मित्रों द्वारा बधाई दी गई ।