एल्कान इंटरनेशनल कूल में मनाया गणतंत्र दिवस
सीहोर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की 71 वी सालग्रह पर गंज स्थित एल्कान हाई इंटरनेशनल स्कूल में झण्डा वन्दन किया गया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सर्वप्रथम राष्ट्रगान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं स्वर्ण भारत की शपथ ली। तत्पश्चात सांस्कृतिक नृत्य फेन्सी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसमें पार्षद अर्जुन राठौर, जिला मर्यादा सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर एवं राठौर समाज महिला अध्यक्ष श्रीमति हर्षा राठौर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाबुलाल जी राठौर की धर्मपत्निदाखी बाई राठौर, डायरेक्टर मुकेश राठौर, प्राचार्या श्रीमति सीमा राठौर ने झण्डा वन्दन किया। कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्ष श्रीमति सृष्टि राठौर एवं शिक्षिका मोनिका राठौर, पार्वती सिलावट ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
एल्कान इंटरनेशनल कूल में मनाया गणतंत्र दिवस