ब्राइट केरियर हा.से.स्कूल में समाज और श्ििाक्षत परिवार देश के विकास का आधार नारे के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

ब्राइट केरियर हा.से.स्कूल में समाज और श्ििाक्षत परिवार देश के विकास का आधार नारे के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
सीहोर। ब्राईट केरियर हायर सेकण्डरी स्कूल में 20 वाँ वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी छात्र-छात्राओं सांस्कृत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती एवं देश भक्ति गानों की रंगारंग प्रस्तुती दी। उच्च प्रदर्शन करने पर विद्यार्थीयों को पुरोत्साहित करने हेतु उन्हें सार्टिफिकेट और मेडल प्रदान किये गये। 
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष के रुप में शाला के ही कक्षा 10 वी एवं 12 वी के टॉपर विद्यार्थियों के माता-पिता ने किया। शाला के संचालक के.के गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही शिक्षित समाज का निर्माण करता है और एक शिक्षित समाज का निर्माण करता है और एक शिक्षित समाज ही शिक्षित देश का निर्माण करता है, जो देश शिक्षित है वही देश सम्पन्न है। अगर आपके हृदय में देश विकास की भावना है तो खुद को और अपने आस-पास के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करें और उन्हें श्ििाक्षत बनने में मदद करें। शिक्षा मनुष्य के सूखों का मार्ग खोल देता है। संचालिका श्रीमति विमला गुप्ता बताया कि असल जीवन के आईडियल तो वे माता-पिता ही है, जिनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के महत्व की समझ के कारण ही बच्चे कक्षा 10 वी और 12 वी के परिणा में सर्वेाच्च स्थान प्राप्त कर सकें। 
कार्यक्रम में शाला प्राचार्य श्रीमति निधि गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। साथ ही स्वच्छता के महत्व को भी समझाया। कार्यक्रम में उपाचार्य श्रीमति आशा चौहान ने शाला की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुधीर सिलावट द्वारा किया गया। इस अवसर पर आनन्द परमार, तेजसिंह कीर, श्रीमति मनोरमा मिश्रा, श्रीमति स्मृति बेस, श्रीमति मनीषा सोनी, श्रीमति रजनी चौरसिया, श्रीमति अनिता राठौर, मंजु यादव, काजोल राठौर, श्रीमति अनिता यादव एवं शाला परिवार का सराहनीय योगदान रहा।