श्यामपुर,भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मंडल ,में बूथ स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया,ओर उक्त कानून के बारे में लोगो मन मे फैली र्भ्रांति को दूर कर 19 जनबरी को सीहोर में आयोजित होने बाले सामूहिक जागरूक रैली में पहुचने की अपील कर, विस्तार से जानकारी दी ,संगोष्ठी का आयोजन ग्राम हिंगोनि,बमुलिया,पड़ियाला,गोपालपुरा आदि बूथों पर पहुँचकर आयोजित की गई ।इस मौके पर ,भाजपा श्यामपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा विधायक प्रतिनिधि गोविंद पाटीदार,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कोली,पूर्वं जनपद सदस्य रामस्वरूप मालवीय,मनोज पाटीदार,ठाकुरप्रसाद चंद्रवंशी,सभी ने संगोष्टियो को संबोधित किया किया और बैठक का संचालन जनपद सदस्य मुकेश मेवाड़ा,द्वारा किया गया इस मौके पर जगदीश पटेल गोपालपुरा, सरपंच,सदाबाबू चौहान, जगदीश मीणा सरपंच सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
बूथ स्तर पर,नागरिकता अधिनियंम के समर्थन में भाजपा मंडल द्वारा संगोष्ठी ,आयोजित की गई*