भाजपा ने ग्रामीण क्षेत्रो में  नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के लिए जन- जागरूकता अभियान चलाया


 सीहोर। भाजपा नेता कमलेश कटारे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के पक्ष में प्रचार किया। इस अवसर पर श्री कटारे ने कहा  कि  शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून बनाया है न कि छीनने का विपक्ष भ्रम फैलाने का कार्य कर रही इससे सतर्क रहने  ओर बहकावे में न आने की  अपील करते हुए मोदी जी को धन्यवाद और आभार पत्र लिखवाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और दिनांक 19 जनवरी को नागरिकता संसोधन अधिनियम के पक्ष में सभी गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा विशाल जगरूकता रैली सीहोर में आयोजित होना है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने अपील वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश कटारे ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों को संबोधित करते हुए कहीं। जन- जागरूकता अभियान का आयोजन चांदबड़, खंडवा सहित अनेक गांवों मेंचलाया । इस अवसर पर, भाजपा नेता कमलेश कटारे,भाजपा मंडल अध्य्क्ष श्यामपुर दिनेश मेवाड़ा, सरपंच खंडवा राम अवतार जाट, पूर्व जनपद सदस्य रामस्वरूप मालवीय, भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य मुकेश कोली, ठाकुर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्वसरपंच लीला किशन मुकाती, नाथूराम ,मिस्कीन हाजी, बसीम मंसूरी , शहीद खां, रमजानी, गुलावसिंह लोधी, सखावत पटेल आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों का सरपंच रामावतार ने सभी का आभार प्रकट किया।