आस्था के साथ जयश्री गायत्री फू्रट्र्स लिमिटेड में मनाया गया गणतंत्र दिवस

आस्था के साथ जयश्री गायत्री फू्रट्र्स लिमिटेड में मनाया गया गणतंत्र दिवस
 सीहोर। जयश्री गायत्री फू्रट्र्स लिमिटेड में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर एमडी राजेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के संविधान ने सभी नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य तय किये हैं। लेकिन यह अधिकार और कर्तव्य अनुशासन  के दायरे में होंगे तभी देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों का सपना पूरा हो सकेगा और उनके सपनों के भारत का निर्माण हो सकेगा। जानकारी के अनुसार इस मौके पर यहां पर मौजूद स्टाफ के लोगों ने देश भक्ति गीतों के तराने भी पूरी शान के साथ सुनाने। बाद में में श्री मोदी ने स्टाफ के लोगों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर डीसी बघेल, अमित कुकलोद,  अखिलेश राठौर, जगजीत सिंह स्यान और फैक्ट्री के सभी कर्मचारी  उपस्थित थे