युवक कांग्रेस में लीसा टाकीज चौराहे पर बलात्कारी दरिंदों को फांसी देकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया

युवा कांग्रेस ने चौराहे पर दी बलात्कारी दरिंदो को फाँसी               सीहोर/ बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं ने देश को शर्म सार कर दिया है। तेलगाना में घटी घटना के विरोध में आज युवक कांग्रेस में लीसा टाकीज चौराहे पर बलात्कारी दरिंदों  को फांसी देकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया कार्यक्रम के आयोजक युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुस्तफा अंजुम ने बताया कि डॉ प्रियंका रेडी के साथ जो घटना घटी है उसने देश एक बार फिर शर्मसार कर दिया ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए युवक कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बलात्कारी दरिंदों को फांसी दी युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से बलात्कारी दरिंदों को ऐसी सजा देना चाहिए दोबारा कोई ऐसी घटना और आने की हिमाकत ना करें। इस मौके पर युवा नेता राहुल ठाकुर, छात्र नेता देवेंद्र ठाकुर,सर्वेश व्यास ,फैसल अली, अयाजुद्दीन,मनीष मेवाड़ा, यश यादव ,सोनू विश्वकर्मा, अनुभव सेन, सुयश प्रताप सिंह , प्रधुम प्रजापति,सहादत, शोएब, ओसा़फ, आमिर, मुइट,शाकिब , जेद,रिजवान, अफ़राज, फिरोज,  मुइन, सरफराज, साहिल, नावेद, सन्नी, फेज, शावेज़, अनस, भय्यू, वसीम, फरहान, अयाजुद्दिन्न, अरसद, अब्दुल, राइन्न, फैसल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।