सोसायटीयो को नहीं व्यापारियों को मिल रहा है।नगर में खाद

सोसायटीयो को नहीं व्यापारियों को मिल रहा है।नगर में खाद



राजस्व विभाग व कृषि विभाग द्वारा रस्मअदाई निरीक्षण किया


कालापीपल:(बबलू जायसवाल)यूरिया खाद की चल रही कालाबाजारी को लेकर तहसीलदार सहित कृषि विभाग के अधिकारी के साथ नगर के कई दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में किसानों का आक्रोश बढ़ गया था। जिस में कालापीपल सोसायटीयो से यूरिया की पूर्ति नहीं होने के कारण किसानों को बाजार से यूरिया खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।
और मजबूरी का फायदा नगर के व्यापारी भरपूर ले रहे हैं। जो 266 की बोरी ₹350 तक बेची जा रही है।
जिसमें राजस्व विभाग व कृषि विभाग के द्वारा नगर की अनेकों दुकानों पर जाकर उनके गोडाउन व स्टॉक रजिस्टर चेक किए गए हैं।
जब सामूहिक टीम ने निरीक्षण किया तो अधिकारियों को कुछ भी हाथ नहीं लगा इससे यह प्रतीत होता है कि जांच से पूर्व ही किया इन दुकानदारों को क्या सूचना दे दी गई थी जो कि उनकी गोडाउन व दुकान से एक बोरी तक नहीं मिली । 
जब संवाददाता द्वारा पूछा गया कि यूरिया खाद की कालाबाजारी के क्या कारण है तो तहसीलदार द्वारा कहा गया कि इसमें किसान जिम्मेदार होता है वह आवश्यकता से अधिक खेतों में खाद डालते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कालाबाजारी वालों को नहीं किसानों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।