आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़
सीहोर। नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शांतिलाल साबू की धर्म पत्नी श्रीमती प्रेमकांता साबू का गत दिवस निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास से छावनी विश्राम घाट तक निकाली गई। अंतिम यात्रा में मध्यप्रदेश के हास्य योगाचार्य श्री रामेश्वर भूतड़ा, तराना के ओम प्रकाश पलोड़, इंदौर गायत्री परिवार के वरिष्ठ राधेश्या कासट सीए, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव आदि शामिल थे। श्रीमती प्रेमकांता साबू सीहोर माहेश्वरी महिला मंडल की वर्षों तक अध्यक्ष रही, उनके कार्यकाल में अनेक सामाजिक सुधान सफलतापूर्वक किए गए। आप वैष्णव मंडल सीहोर की प्रमुख पदाधिकारी रही। जिसमें सीहोर नगर में नवनिर्मित श्रीजी की हवेली के निर्माण में आपका अविस्मरणीय सहयोग रहा। आप वैष्णव महिला मंडल को श्री नाथद्वारा, चंपारण जी एवं बनारस महाप्रभू की बैठक के दर्शन हेतु लेकर जा चुकी है। श्री गिरिराज जी में संपूर्ण आस्था रखने वाली श्रीमती साबू ने बृज की 84 कोस की पैदल परिक्रमा भी सफलतापूर्वक की है। निश्चित रूप से आपका प्रेरणादायी व्यक्तित्व समाज के लिए, परिवार के लिए, वैष्णव मंडल के लिए एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं के लिए मील का पत्थर रहेगा।
श्रीमती प्रेमकांता साबू को श्रद्धांजली अर्पित