कालापीपल:(बबलू जायसवाल)प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसुडल्या पातला मे 12, 13,14 दिसंबर 2019 को प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया ।
3 दिन चले इस पर्व में प्रथम दो दिवस बच्चों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन किया गया एवं तृतीय दिवस बाल सभा/ आनंदोत्सव के रुप में मनाया
जिसमे चम्मच रेस,बाल्टी बाल, कबड्डी,खो-खो,क्रिकेट इत्यादि खेल प्रतियोगिताएं ,शॉर्ट क्विज करायी गई एवं मूल्यांकन परिणाम पालकों से साझा कर बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये।साथ ही विद्यालय के शिक्षक मुकेश जी जायसवाल गोविन्द विश्वकर्मा शंकरसिंह जी परमार बलवंतसिंह राजपूत श्रीमति अनुराधा परमार ने नवाचार करते हुए सबने राशि एकत्रित कर कक्षा 1और 2 में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए ताकि बच्चे ठंड से बचे रहें एवं अधिक से अधिक संख्या में स्कूल आने का प्रयास करें क्योंकि अधिकतर छोटे बच्चे ही शाला में लगातार अनुपस्थित रहते हैं स्वेटर मिलने से वह कुछ बच्चों एवं पालकों की मनोदशा सुधरेगी और छोटे बच्चों को शाला में अधिक से अधिक भेजेंगे जिससे बच्चो की नीव सही होगी तो बच्चे का सर्वागीण विकास होगा आगे उनके भविष्य में पढ़ाई के लिए बेहतर रहेगा।कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक परिवार एसएमसी अध्यक्ष एवं सदस्य तथा जन शिक्षक राकेश जी पाटीदार एवं सत्यापन अधिकारी अंबिका प्रसाद विश्वकर्मा जी उपस्थित थे।*