पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल आष्टा आएंगे
सीहोर / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री कमलेश्वर पटेल आज सीहोर जिले के आष्टा आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री पटेल 2 दिसंबर सोमवार को प्रात: 10:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सीहोर जिले के आष्टा पहुंचेंगे। आष्टा में जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर 1:30 बजे मंत्री श्री पटेल आष्टा से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।