सुरेश मालवीय
इछावर।नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा विषय आधारित जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र इछावर में 80 युवा प्रतिभागियों के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा आगे दीप प्रज्वलित कर की गई उसके उपरांत नेहरू युवा केंद्र सीहोर की जिला समन्वयक निक्की राठौर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा हुए उनका स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया जिसमे मूलतः युवाओं को लेकर किसी भी एक विषय पर उन्हें जागरूक बनाना और उन्हें शिक्षा देनी थी तब हमने कृषि विज्ञान केंद्र से बात की और हमने यह सोचा कि नेहरू युवा केंद्र के बारे में बताया जाए साथ में कृषि व्यवसाय के बारे में जागरूक किया जाए एवं भिन्न उपजो के बारे में बताया जाए। पशु पालन के बारे में साइंटिस्ट ने बताया और कृषि उद्योग के लिए किस रूप में इसे कैसे आगे उद्यम के रूप में ले जाया जा सकता है, इसके बारे में बताते हुए प्रोत्साहित किया गया। साथ मे जल संरक्षण, मुर्गी पालन, गाय पालन इत्यादि के मॉडल दिखाए गए। नेहरू युवा केंद्र कांकेर छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत्त जिला समन्वयक कुशल राय नेहरू युवा केंद्र के इतिहास मूल उद्देश्य एवं परिचय प्रतिभागियों को दिया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र सेवनिया इच्छावर के 4 वैज्ञानिकों ने कृषि विज्ञान एवं कृषि व्यवसाय केंद्रित भिन्न विषयों पर भाषण दिए जैसे कि श्री जे.के. कनौजिया ने कृषि आधारित उद्यम, श्री संदीप तोड़वाल ने वर्मीकंपोस्टिंग, श्री दीपक कुशवाह ने मधुमक्खी पालन व्यवसाय एवं श्री देवेंद्र पाटिल ने बीज उत्पादन पर भाषण दिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया गया और उन्हें वहा की उपज एवं भिन्न कृषि व्यवसाय के मॉडल दिखाए गए। आभार प्रकट करने हेतु सुश्री निक्की राठौर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक को संविधान की उद्देशिका भेंट की गई इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के बीच कृषि व्यवसाय को लेकर रुझान पैदा करने की नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक कोशिश की गई । इस अवसर पर एन.वाई.वी से इछावर से मधु मालवीय एवं संतोष डेहरिया उपस्थित रहे कार्यक्रम में आयोजक युवा मंडल रामबाबू वर्मा सदस्य नितेश कुमार वर्मा, सुरेश मालवीय ,जवाहरी लाल बामनिया की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ ।