कृषक बचत से हीं कर सकते है आर्थिक स्थित मजबूत
दुग्ध स्पर्धा में विधायक राय ने किया किसानों को मोटीवेट
सीहोर। जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार योजनाअंतर्गत रविवार को पशु चिकित्सालय परिसर में आयोजित दुग्ध स्पर्धा पुरूस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक सुदेश राय ने कृषकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने को लेकर मोटीवेट किया।
विधायक श्री राय ने कार्यक्रम में उपस्थित पशु पालकों को कृषकों को संबोधित करते हुए कहा की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कृषकों को दुग्ध उत्पादन पर विशेष ध्यान देना होगा। कृषि में अब पशुओं का महत्व कम हो गया है लेकिन दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास किए जा सकते है। विधायक श्री राय ने बचत का महत्च बताते हुए कहा की मेरे माता पिता ने पांच एकड़ भूमि पर कृषि कर परिवार का पालन पौषण किया। माता ने कृषि से होने वाली आय से घर भी चलाया और बचत कर चार बच्चों का विवाह भी किया। उन्होने कहा की मेहनत लगन से कृषकों गोपाल पुरूस्कार प्राप्त हुए है जिन्हे इस बार पुरूस्कार नहीं मिले है वह भी दुग्ध उत्पादन को बढ़ाए और आर्थिक स्थिति मजबूत करते हुए देश निर्माण में भी सहभागी बनने का प्रयास करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुृए विधायक सुदेश राय,मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा एवं विशिष्ठ अतिथि सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत राजेश गौर ने दीप प्रज्जवलित एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रथम पुरुस्कार पाल वर्मा गोलूखेडी ईछावर की मुर्रा भैंस ने 16.590 लीटर रुपये 50,000/- का पुरुस्कार।द्वितीय पुरुस्कार श्री प्रदीप परमार/श्री बहादुरसिह छापरी खुर्द सीहोर की मुर्रा भैंस ने 16.063 लीटर रुपये 25000 का पुरुस्कार।
तृतीय पुरुस्कार श्री प्रदीप परमार/प्रहलादसिह बिजलोन सीहोर की मुर्रा भैंस ने 15.448 लीटर रुपये 15000/- का पुरुस्कार।बाकी अन्य सात भैंसपालकों को पॉच-पॉच हजार का सांत्वना पुरुस्कार के रुप में प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिले की डॉ0 शालिनी गजभिये, एम.के माथुर, एस.एल.हिन्डोलिया सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी द्वारा पशु पालकों को तकनीकी सलाह प्रदान की गई। अंत में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0एच.के.त्रिपाठी द्वारा समस्त पशुपालक एवं आंगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।