कालापीपल:(बबलूजायसवाल) गंगा यज्ञ ग्राम कोठरी में आज तीसरा दिन की कथा संपूर्ण हुई कल चौथे चरण की कथा में कृष्ण भगवान का जन्मदिन उत्सव मनाया जाएगा।जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं बाहर के सभी ग्राम वासियों का भागवत कथा का आनंद लेंगे और अपने जीवन में भागवत ज्ञान उसे अपना जीवन धन्य करेंगे जिसमें कथावाचक अजय पुरोहित जी एवं आशीर्वाद दाता सियाशरण दास गुरुदेव प्रेरणा स्रोत रामगिरी महाराज डंडे वालेबाबा संयोजक समस्त ग्रामवासी कोठारी।
ग्राम कोठारी में चल रही है।श्रीमत भगवत गीता