ब्लॉक स्तरीय आनंद सम्मेलन संपन्न
कालापीपल:(बबलु जायसवाल)
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के अंतर्गत द्वितीय चरण में कालापीपल में ब्लॉक स्तरीय आनंद सम्मेलन संपन्न हुआ।
आनंद सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य आनंद संस्थान भोपाल के मास्टर ट्रेनर मुकेश करवा जिला शाजापुर डिस्टिक प्रोग्राम लीडर सुमन शर्मा दयाराम मालवीय ने ब्लॉक से पधारे सभी आनंद को को अल्पविराम एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराया इससे पहले क्षेत्रीय विधायक माननीय कुणाल चौधरी ने आनंद सम्मेलन का विधिवत दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया
आनंदम सहयोगी भगवत सिंह राजपूत ने क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी को विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर आनंदक बनाया इस अवसर पर कालापीपल ब्लॉक के समस्त आनंदक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मंगलेश जयसवाल ने किया माननीय विधायक ने आनंद को आत्मा में उतारने का आग्रह किया और पूरे विधानसभा में तीन जगह आनंदम स्थल नेकी की दीवार का सुचारू रूप से संचालन हो ऐसा सभी आनंद को से आवाहन किया।