भोपाल मेट्रोपॉलिटन में सीहोर-रायसेन के साथ ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप भी शामिल

भोपाल मेट्रोपॉलिटन में सीहोर-रायसेन के साथ ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप भी शामिल | 





भोपाल। मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के गठन के साथ ही राजधानी के उपनगरीय क्षेत्रों में सीहोर-रायसेन का नाम जुड़ जाएगा। सरकार नगरीय निकाय चुनाव से पहले अथॉरिटी गठन करने की तैयारी में है जिसके बाद ये दोनों शहर भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड, मेट्रो रेल कार्पोरेशन के नक्शे में भी शामिल हो जाएंगे। दिल्ली की तर्ज पर अपनाई जा रही मेट्रो पॉलिटन पॉलिसी शहर की बढ़ती आबादी को विकसित शहर और आसपास के कस्बेनूमा जिलों को महानगरीय क्षेत्र में तब्दील होने का मौका देगा।