भारत बचालो रैली के संबंध में बैठक का आयोजन
भारत बचालो रैली के संबंध में बैठक का आयोजन

 

कालापीपल:(बबलु जायसवाल) जनपद पंचायत के हाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रभारी विपुल जी परमार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना की उपस्थिति रहे।  बैठक आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित भारत बचाओ रैली को सफल बनाने को लेकर की गई जिसमें दोनों अतिथियों बंटी बना एवं विपुल परमार द्वारा रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया 13 तारीख को बस एवं ट्रेन द्वारा अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया जो कार्यकर्ता 13 तारीख को दिल्ली जाने के इच्छुक हो वह अपना नाम व मोबाइल नंबर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल सोनी को 11 तारीख की शाम तक दे सकते हैं कार्यक्रम को मंडलम अध्यक्ष धीरज सोनी डॉ इसरार खान खेमराज मेवाड़ा वेद प्रकाश शर्मा डॉक्टर राजेंद्र मेवाडा  लखन चंदेल उत्तम सिंह राजपूत संतोष लखपति वरुण गांधी घीसीलाल रोसला हुकुम पठारिया बंसी लाल मालवीय यूनुस खान आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भोजराज पवार एवं आभार युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अचल मेवाड़ा ने  माना ।