अग्रवाल वैवाहिक परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन अजमेर मे

अग्रवाल वैवाहिक परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन अजमेर मे


पवन मित्तल जयपुर
   अजमेर /श्री अग्रवंशज संस्थान अजमेर द्वारा चतुर्थ विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन जनवरी माह मे अजमेर मे आयोजित किया जा रहा है।
     अग्रवाल समाज अजमेर की अग्रवाल समाज की अग्रणीय संस्था श्री अग्रवंशज संस्थान द्वारा आगामी 11 से 14 जनवरी 2020 तक चतुर्थ अग्रवाल परिचय व सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
     सम्मेलन मे देश विदेश से तकरीबन पद्र्ह सौ से ज्यादा विवाह योग्य अग्रवाल  युवक-युवतीओ का रजिस्ट्रेशन किया जाना है जिससे एक ही स्थान पर अभिभावको को बिना खर्च अपने प्रत्याशी के लिये सेकड़ो उचित रिश्ते देखने ओर चयन करने को मिल जाएगे।वही संस्थान ने पचास सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य भी रखा है।
       वैवाहिक सम्मेलन मे रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्याशियो को परिचय देने के लिये व्यक्तिगत रुप से मंच पर नही जाना पड़ेगा इस बार सभी प्रत्याशीयो का परिचय डिजिटल तकनिक से सम्मेलन स्थल पर निर्मित डार्क रुम से केमरो द्वारा  बड़े स्क्रीन पर कराया जाएगा। 
       संस्थान द्वारा सम्मेलन मे भाग लेने आने वाले समाज बंधुओ को ठहरने की  निशुल्क व उचित दर पर भोजन की व्यवस्था भी की गई है