कालापीपल:(बबलु जायसवाल)स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 85वी राष्ट्रीय शाला फिल्ड आर्च प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 दिसंबर तक उज्जैन में किया हैइस, प्रतियोगिता में कुल 14 राज्यों के 680 प्रतियोगियो ने भाग लिया।कालापीपल के सेंट टेरेसा स्कूल के 8 बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रजत पदक व एक कांस्य पदक जीता मिनी बालिका रिवर्क राउंड में दिशा गाधीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता इडियन राउंड जूनियर वग मे शुभ मीणा ने शानदार प्रदर्शन करते द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया।भूमिका शिन्दे ने कपास राउंड अंडर-19 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक वंशिका शिंदे ने जूनियर वर्ग रिवर्क प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान शुभी श्रीवास्तव ने जूनियर रिवर्क राउंड मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता सभी खिलाड़ियों के कालापीपल लौटने पर स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर एलिस व कोच अरुण वर्मा एवं नगर के लोगों ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना व शुभकामनाओं दी।
आर्चरी स्पर्धा में खिलाड़ियों ने रजत व कांस्य पदक जीता