150 से अधिक विद्यार्थियों को किया गया स्वेटर का वितरण
सीहोर। मारवाड़ी महिला मंडल के बैनर तले पितालिया परिवार के तत्वाधान में शहर के गंज स्थित ग्वालटोली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला मंडल के तत्वाधान में करीब 150 से अधिक विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए और विद्यालय में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी और महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता रुठिया ने बताया डॉ. संजय पितालिया, डॉ.अनिल पितालिया सहित मंडल के अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष नीति राठौर, प्राचार्य श्रीमती संजना गुप्ता, श्रीमती शोभा चांडक, मनोरमा शर्मा, अंजू अग्रवाल और पितालिया परिवार सहित महिला मंडल के सदस्य मौजूद थे।
150 से अधिक विद्यार्थियों को किया गया स्वेटर का वितरण