विधायक राय नागरिकों की सुविधा के लिए तत्पर

स्वीकृत कराई है ओवर ब्रिज के लिए स्ट्रीट लाईट 
विधायक राय नागरिकों की सुविधा के लिए तत्पर
क्रेडिट कोई भी ले. शहर विकास है  सर्वोपरी 
फोटो
सीहोर। नागरिकों की सुविधा के लिए तत्पर विधायक सुदेश राय ने अंधेरे में डूबे मंडी ओवर ब्रिज और निमार्णाधीन हाउसिंग बोड कॉलोनी से सोया चौपाल चौराहा रफीकगंज तक की फोरलेन सड़क से वाहन चालकों और पैदल राहगीरों नागरिकों को उत्पन्न परेशानियों से तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह को अवगत कराया था। विधायक श्री राय के अथक प्रयास के तत्पश्चात मंत्री ने एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिए थे जिस में मंडी ओवर ब्रिज को रोशन करना भी शामिल था। विधानसभा के बाद लोकसभा चुनावों के कारण लगी आचार संहिता ने काम रोक दिया था इस जनहितैशी कार्यो को वर्तमान पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बस गति प्रदान की है। 


विधायक राय को बताई थी परेशानियां 
शहर के मंडी छावनी कस्बा गंज क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों से गल्ला मंडी उपज लेकर पहुंचने वाले किसान व्यापारी दुकानदार और रात में खासतौर से ब्रिज से आवागमन करने वाले वाहन चालक लगातार विधायक सुदेश राय से व्यक्तिगत मिलकर या फिर विधायक कार्यालय में पहुंचकर और सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक श्री राय से मंडी ओवर ब्रिज पर रोशनी कराने की मांग कर रहे थे। नागरिकों के द्वारा ओवर ब्रिज पर रात में रहने वाले अंधेरे से अत्पन्न परेशानियों से भी विधायक कार्यालय को अवगत कराया जा रहा था। 

सफल रहे विधायक के प्रयास 
विधायक सुदेश राय के द्वारा ओवर ब्रिज पर अंधेरे के कारण हो रही दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए पहले प्रशासनिक स्तर पर काफी प्रयास किए जिस के बाद उन्होने पीडब्ल्यु डी मंत्री श्री सिंह को अवगत कराया। आखिर विधायक सुदेश राय के जनहित में किए गए प्रयास सफल रहे। 

हजारों नागरिकों को मिलेगा लाभ 
विधायक सुदेश राय के प्रयास से हाउसिंग बोड कॉलोनी से सोया चौपाल चौराहा रफीकगंज तक की फोरलेन सड़क के मध्य स्ट्रेट लाईटे लग चुकी है साथ में मंडी ओवर ब्रिज पर भी दोनों तरफ एलईडी स्ट्रीट लाईटे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शीघ्र हीं मंडी ओवर ब्रिज और फोरलेन सड़क पर रोशनी होगी जिस का लाभ शहर सहित ग्रामीण अंचलों के हजारों नागरिकों को मिलेगा। 

क्रेडिट कोई भी ले विकास सर्वोपरी
विधायक श्री राय ने शहर हित में विकास कार्यो को गति देने के लिए पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया है विधायक श्री राय ने कहा की शहर का विकास सर्वोपरी है क्रेडिट कोई भी ले सकता है लेकिन जनता तो सब जानती है।