वार्ड क्र. 34 के नागरिको सडक़ निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा 


प्राचीन कस्बा क्षेत्र के मुख्य मार्गों का निर्माण कराये सरकार अन्यथा होगा आन्दोलन-कपिल कुशवाह
सीहोर। आज सीहोर के कस्बा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद कपिल कुशवाह के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने कस्बा क्षेत्र के मुख्य मार्गों के निर्माण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सीहेार नगर में सीवेज परियोजना के अन्तर्गत समस्त नगर में सडक़ों की खुदाई की गई थी। इसी क्रम में कस्बा क्षेत्र के मुख्य मार्ग तिलक पार्क से लेकर प्राचीन हनुमान मंदिर, निजामत रोड एवं मुख्य सडक़ों को खोदकर सीवेज लाईन डाली गई थी लेकिन अंकित कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा सीवेज लाईन डालकर सडक़ो का निर्माण नही किया गया, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों व आमजन को यातायात के आवागवन में असूविधा का समाना करना पड़ रहा। म.प्र.सरकार व प्रभारी मंत्री सीहोर से क्षेत्रीय पार्षद व नागरिकों ने मांग की है कि अविलंब सडक़ों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाये ताकि आमजन व क्षेत्रीय नागरिक राहत की सांस ले सके। निर्माण कार्य प्रारंभ ना कराने की स्थिति में क्षेत्रीय नागरिकों को मजबूर होकर जन आन्दोलन के लिये मजबूर होना पड़ेगा।