मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत 225 यात्रियों को विधायक कुणाल चौधरी ने रवाना किया
कालापीपल:(बबलूजायसवाल)आज तिरुपति बालाजी के लिए 225 तीर्थयात्रियों को शगुन गार्डन में एकत्रित किया गया और सभी को चाय नाश्ते व फूल-माला के साथ स्वागत किया सभी यात्रियों के साथ गार्डन से रेलवे गेट तक डीजे बाजों के साथ नाचते गाते विधायक कुणाल चौधरी निकले और यात्रियों का समान अपने सिर पर लेकर चले उनके साथ क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साहित ढंग से नाचते गाते चल रहे थे एवं शुभ यात्रा की शुभकामनाएं दीं|
तीर्थ यात्रियों का सामान अपने सिर पर लेकर निकले विधायक कुणाल चौधरी.......
आज तिरुपति बालाजी के लिए 225 तीर्थयात्रियों को शगुन गार्डन में एकत्रित किया गया और सभी को चाय नाश्ते व फूल-माला के साथ स्वागत किया सभी यात्रियों के साथ गार्डन से रेलवे गेट तक डीजे बाजों के साथ नाचते गाते विधायक कुणाल चौधरी निकले और यात्रियों का समान अपने सिर पर लेकर चले उनके साथ क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साहित ढंग से नाचते गाते चल रहे थे एवं शुभ यात्रा की शुभकामनाएं दीं|