टीम युवा जोश के द्वारा नगर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की चाय पिलाकर की सेवा

टीम युवा जोश के द्वारा नगर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की चाय पिलाकर की सेवाटीम युवा जोश के द्वारा नगर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की चाय पिलाकर की सेवा


 



सीहोर। शनिवार को टीम युवा जोश ने प्रशासन के पुलिस बल जो हमारे सीहोर नगर के प्रत्येक पॉइंट पर पुलिस के जवान लगभग 24 घंटे से सुरक्षा व्यवस्था के लिए खड़े हुए थे। उनको टीम युवा जोश के सभी युवाओं ने पैसे एकत्रित कर उन्हें  चाय पिलाई। जिसकी सभी पुलिस कर्मियों ने तारीफ की एवं कोतवाली थाना प्रभारी एवं कलेक्टर महोदय से परिचय कराया कि इन बच्चों  में पुलिस प्रशासन  के लिए जो भाव है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस मौके पर इन युवाओं ने कहा कि प्रशासन जो कर रहा है हम सभी के लिए कर रहा है इस सोच को रखते हुए सभी नगर वासियों का कर्तव्य बनता है  कि हम प्रशासन का साथ दें।
 चाय पिलाकर पुलिस जवानों की सेवा करने वालों में प्रमुख रुप से ऋ षभ कुशवाह, यदु व्यास, गौरव राठौर, रोहित बागवान, विनायक चौरसिया, अरिहंत खत्री सहित आदि शामिल हैं।