कालापीपल:(बबलू जायसवाल)नेपाल के पोखरा शहर में इंडो-नेपाल यूथ रूलर गोल्डन कप कबड्डी प्रतियोगिता में भारत ने नेपाल को 2-1 से हराकर जीत हासिल की है
,साल में आयोजित होने वाले इंडो-नेपाल यूथ रूलर गोल्डन कप के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में इंडिया की ओर से खेलते हुए कबड्डी में कप्तान अरुण परमार पिता कैलाश नारायण और अन्य खिलाड़ियों सहित टीम के कोच संजय परमार, नितिन सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया, भारतीय टीम में मध्यप्रदेश के कालापीपल तहसील के ग्राम नानू खेड़ी गांव से अरुण पिता कैलाश नारायण परमार एवं उत्तराखंड से 5 तमिलनाडु से 3 एवं आंध्र प्रदेश से 2 खिलाड़ी शामिल हुए । इसके साथ ही मार्च में होने वाले साउथ एशियन गेम्स में अरुण परमार का चयन हुआ है मध्यप्रदेश स्पोर्ट अकादमी कालापीपल से कोच संजय परमार ,धर्मेंद्र परमार द्वारा खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
नेपाल के पोखरा शहर में इंडो-नेपाल यूथ रूलर गोल्डन कप कबड्डी प्रतियोगिता में भारत ने नेपाल को 2-1 से हराकर जीत हासिल की है