नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने सेकड़ाखेड़ी क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार हटाये जाने हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र

जनहित एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने नपा सीएमओ को दिये निर्देश
सेकड़ाखेड़ी क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार हटाये जाने हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र
नागरिकों को मूल भूत सूविधाऐं प्रदान करने के लिये नपा परिषद संकल्पित-श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा

सीहोर। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि विगत एक वर्ष से नगर पालिका अन्तर्गत नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के सम्बंध में निकाय की विभिन्न शाखाओं द्वारा सामग्री क्रय की जाती है परन्तु उनके देयकों के भुगतान को लेकर प्रक्रिया काफी धीमी गति से होकर सम्बंधितों के बिलों के भुगतान नही हो पा रहा है। जिसके कारण वर्तमान में विद्युत शाखा, स्वास्थ्य शाखा, जल प्रदाय शाखा सहित कई आवश्यक जनहित से जुड़ी सुविधाऐं वाधित हो रही है। इसी प्रकार निर्माण कार्यों को लेकर भी नागरिकों तथा निर्वाचित पार्षदों द्वारा आये दिन निर्माण कार्यों की मांग की जा रही है। भुगतान की लचिली व्यवस्था होने के कारण निकाय की छबि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही कर्मचारियों की कार्य प्रणाली प्रभावित हो रही है। शाखा प्रथारियों द्वारा पूर्व के देयकों का भुगतान नही होने से आगामी व्यस्था के सम्बंध असमर्थता व्यक्त की जाती है। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने नागरिकों को सुचारु रुप से मूलभूत सुविधाऐं सतत् जारी रखने के लिये समान क्रय करने वालों को भुगतान करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही नपाध्यक्ष ने सीहोर कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सेकड़ाखेड़ी जोड़ पर वर्षो पूर्व जो स्वागत द्वार का निर्माण हुआ था, जो नगर पालिका सीमा क्षेत्र बाहार होने के कारण शिकायत होकर तत्कालीन अधिकारियों के विरुद्ध शासन स्तर पर कार्यवाही की गई है।  स्वागत द्वार पुराना होकर जीर्णक्षीण हालत में हो गया है तथा कभी भी उक्त स्वागत द्वार से नगर सीहोर में दिन एवं रात में वहानों का आवागमन जारी है तथा नागरिकों का भी आना जाना लगा रहता एवं उक्त द्वार के पास बैठे रहते  है। जनहित में क्षतिग्रस्त स्वागत द्वार को हटाने की कार्यवाही की जावे ताकि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके।