छात्राओं को किए स्वेटर वितरण विधायक चोधरी
कालापीपल:(बबलु जायसवाल)कन्या अनु.जाति छात्रावास में विधायक कुणाल चौधरी ने छात्राओं को ऊनी स्वेटर का वितरण किया। कन्या छात्रावास की छात्राओं ने छात्रावास की पानी,लाईट व कंप्यूटर की मांग विधायक के सामने रखी जिस पर विधायक चौधरी ने तत्काल नगर परिषद सीएमओ को फोन लगाकर जल्द समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर छात्रावास की अध्यक्षा निर्मला मालवीय जिला प्रभारी निशा मेहरा कांग्रेस प्रवक्ता नरेश कैप्टन मनोज जायसवाल बाबूलाल सोनी भोजराज पवार रमेश मालवीय मनोहर मालवीय मुकेश सोननिया अंकित सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पटारिया ने किया व आभार निर्मला मालवीय ने माना।
छात्राओं को किए स्वेटर वितरण विधायक चोधरी