ब्राह्मण समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह अयोजन

 

कालापील:(बबलू जायसवाल)रविवार को समाज के सप्त  ऋषि भवन कर्मचारी कॉलोनी में दीपावली मिलन समारोह एवं नवनियुक्त महिला मंडल का सम्मान समारोह वाह साधारण सभा की बैठक आयोजित  की गई मुख्य अतिथि नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन मिश्रा ने समाज के बारे में जानकारी देते हुए अपने विचार रखे बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई इस अवसर पर संवरक्षक लीलाधर शर्मा बंधु हरिकेशव लेले डॉक्टर योगेंद्र शर्मा रमेश चंद्र शर्मा (गमगीन) मनमोहन शर्मा का हार माला से सम्मान किया गया साथ ही समाज के युवा सदस्य राकेश शर्मा का भी जन्मदिन मनाया गया कोषाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने भी समाज की धर्मशाला के बारे में जानकारी दी भोपाल से आए समय जगत के प्रधान संपादक अशोक त्रिपाठी का भी समाज द्वारा स्वागत किया गया संचालन समाज के संयोजक डॉ सुभाष शर्मा ने किया तो आभार अध्यक्ष राजू विजय शर्मा ने माना इस अवसर पर समाजजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।