अरोरा निवास पर समर्थकों ने अरोरा का स्वागत कर दी जन्मदिन की बधाई


अरोरा निवास पर समर्थकों ने अरोरा का स्वागत कर दी जन्मदिन की बधाई
सीहोर। आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा के  जन्मदिन के अवसर पर जसपाल सिंह अरोरा ने सर्व प्रथम प्राचीन धार्मिक स्थल चिंतामन गणेश मंदिर एवं गुरुद्वारा, हजरत दुल्हाशाह बाबा धार्मिक स्थानों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की ईश्वर का आशीर्वाद लेकर सीहोर के सुख समृद्धि की मंगल कामना की। अरोरा निवास पर सुबह से ही अरोरा समर्थकों के द्वारा अरोरा निवास पर पहुंचकर जन्म दिवस की बधाईयाँ दी गई, केक काटकर मीठाईयाँ वितरित की गई। श्री अरोरा ने इस अवसर पर बधाई व शुभकामना देने वाले सभी कार्यकर्ता व मित्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरा पुरा जीवन सीहोर के विकास के लिये समर्पित रहा है। जन्मदिवस के अवसर पर उन्होने अपने विकास के संकल्प को दोहराते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की  कि वह राष्ट्रनिर्माण में अपनी सेवा देकर अग्रीण भूमिका निभाऐं। अरोरा को बधाई देने वालों में प्रमुख रुप से सीहोर नपा अधिकारी कर्मचारी व पार्षदगण, ग्रामीण क्षैत्र के भाजपा कार्यकर्ता व अरोरा मित्र मण्डल के सेकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थितजनों में  कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, रमेश राठौर, मनोज राय, मांगीलाल मालवीय, मनोज गुजराती, नरेन्द्र खंगराले, साजिद शाह, कपिल कुशवाह, ललित भारद्वाज,  पं. महेश दुबे, जगदीश जाट, शंकरलाल शर्मा, मेहफूज बंटी, पुरुषोत्तम मीणा, शुभम पाटीदार, दिनेश राठौर, राहुल कोठारी, जितेन्द्र साहू, सुरेश पाटीदार, विन्नी अरोरा, बलराम पटेल, दुश्यंत कुमार, लविन अरोरा, मुकेश विश्वकर्मा, संजय राय, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रेम नारायण गौर, विशाल सेन, मिट्टु शर्मा, प्रवेश राठौर, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, महेन्द्र मेवाड़ा, सुनील राय, मानसिंह चन्द्रवंशी, तिलक खाती, अंकित राठौर, संजय शर्मा, रिक्की राठौर, दिपक परमार, आनन्द चौरसिया, रितिक , गौतम ,आनन्द चौधरी, गोलू गौर, राहुल कुशवाहा, सौरभ राय, सोम राय, अभिषेक जोशी, प्रवेश राठौर, राजेन्द्र मेवाड़ा, अंकेश कुमार, सोनू मालवीय, संतोष यादव, दीपक गोस्वामी, संतोष राजपूत, संजय कटारे, अभिजीत यादव, शुभम जोशी, सचिन प्रजापति, गोलू, राजेन्द्र मेवाड़ा, नीरज गोस्वामी, गौरव देशमुख, राजा ठाकुर, दिनेश ठाकुर, आनन्द, शिवा यादव, राहुल मांझी, सुनील परमार, संजय शर्मा, कपिल चौधरी, रोहित राठौर, अशीष राठौर, राहुल कोठारी, फेज खान सहित बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता व समर्थकों ने अरोरा को बधाई दी।