आक्सफोर्ड स्कूल की बुशरा गौरी खान ने नेनशनल एथलेटिक् चैम्पियनशिप में नेशनल रिकार्ड बनाकर गोल्ड जीता


आक्सफोर्ड विद्यालय में बधाई समारोह रख बुशरा खान गौरी का किया सम्मान
सीहोर। शहर के दि आक्सफोर्ड उ.मा.वि. सीहोर में बुशरा खान के सम्मान के लिए बधाई समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 35 वी नेशनल जुनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप  में सीहोर की उडऩ परी ने 2000 मीटर की दौड़ 6 मिनिट 24 सेकेण्ड में पूरी कर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया और मध्यप्रदेश को नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड दिलाया था।
बुशरा खान गौरी आक्सफोर्ड विद्यालय में कक्षा दसवी में अध्ययनरत है तथा पहले भी नेशनल व स्टेट स्तर पर प्रथम स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करती रही है। 
छात्रा की इस कामयाबी पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में अपर कलेक्टर व्ही.के. चतुर्वेदी (मुख्य अतिथि) अति.पुलिस अधीक्षक समीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.एस.बिसेन, टी.टी.नगर स्टेडियम से बुशरा खान गौरी के कोच एस.के.प्रसाद, नव दुनिया के ब्योरो चीफ जुगल किशार पअैल, दैनिक भास्कर से विवे दोहरे, रोटरी क्लब के प्रसिडेंट शैलेन्द्र श्रीवास्तव व रोटेरियंस मेम्बर्स एवं इनर व्हील क्लब क मम्बर्स साथ ही बुश्रा खान गौरी के माता-पिता व शिक्षकगण व खेल शिक्षक शामिल है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ बैंड ग्रुप की प्रस्तुति व स्कू ल एन्थम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उतिथियों का स्वागत पुश्प गुच्छ भेंट कर किया गया व मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई और बैंड डिस्पले के माध्यम से इस जश्न को मनोरंजक बनाया गया।
बुशरा गौरी खान की इस उपलब्धि पर मुख्य अतिथि ने फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया व समस्त अतिथियों ने इसमें शिरकत की तथा दी आक्फोर्ड हायर सेकेण्ड्री स्कूल के डायरेक्टर एडव्होकेट जोली कुरियन ने बुशरा को सम्मान पूर्वक होण्डा की एक्टिवा 5 जी उपहार स्वरुप प्रदान की तथा विद्यालय की ओर से बुशरा को टाफी और कोच एस.के.प्रसाद को भी ट्राफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि व्ही.के.चतुर्वेदी ने बुशरा को बधाई देते हुए कहा कि यह उपब्धि बुशरा के माता-पिता के लिये भी है कि वह उसको आगे बढ़ाने के लिये उसका साथ देते रहे।